दिल्ली में चुनावी दंगल - बीजेपी ने बाइक रैली के जरिए दिखाई ताकत

     दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गुरुवार को 'विजय अभियान' रैली निकाली. इस रैली के जरिए बीजेपी ने पार्टी को जीत दिलाने के मकसद से कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली का आयोजन किया.


(File Photo - दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी)



     दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) की तारीख का ऐलान होते ही सियासी पारा गर्मा गया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गुरुवार को 'विजय अभियान' रैली निकाली. इस रैली के जरिए बीजेपी (BJP) ने पार्टी को जीत दिलाने के मकसद से कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली का आयोजन किया है. बीजेपी की यह बाइक रैली दिल्ली के पंत मार्ग से होते हुए आईएसबीटी, ब्रिटानिया चौक, धौला कुआं से होते हुए वापस पंत मार्ग आएगी. यहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और मीनाक्षी लेखी रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. फिर हर्षवर्धन और प्रवेश वर्मा अलग-अलग जगह से हरी झंडी दिखाएंगे.


22 साल के बनवास को खत्म करने में जुटी BJP - बीजेपी ने इस बाइक रैली को ‘विजय अभियान 2020’ नाम दिया है. बीजेपी को उम्मीद है कि वह लोगों को तक मोदी जी की बातें पहुंचाएंगी और दिल्ली में 22 साल के बनवास को खत्म करेगी.


11 फरवरी को आएंगे चुनाव के नतीजे -  दिल्ली में 8 फरवरी मतदान होगा. जबकि 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. दिल्‍ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए चुनाव होगा. दिल्‍ली में कुल 1.46 करोड़ मतदाता हैं. बुजुर्ग मतदाता पोस्‍टल बैलेट से मतदान में हिस्‍सा ले सकेंगे. राज्‍य में 2,689 जगहों पर वोटिंग होगी.