दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्‍य पटनायक को रिटायरमेंट से एक दिन पहले मिला महीनेभर का सेवा विस्तार

 सरकार के खत के बाद चुनाव आयोग की मंजूरी


     दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर को महीनेभर का सेवा विस्तार देने संबंधी सरकार की मांग को मंजूरी दे दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को एक महीने तक सेवा विस्तार देने की मांग की थी। पटनायक शुक्रवार को रिटायर होने वाले थे। 


(Photo - दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक)



      दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। दिल्ली में आठ फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, वहीं, 11 फरवरी को मतों की गिनती होगी।  अमूल्य पटनायक को जनवरी, 2017 में दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया था। इससे पहले पटनायक दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर (जनरल एडमिनिस्ट्रेशन) के पद पर तैनात थे।


   1985 बैच के आईपीएस अमूल्य पटनायक मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। अमूल्य पुडुचेरी में एसएसपी (लॉ एंड आर्डर), दिल्ली में एडिशनल डीसीपी सेंटल, डीसीपी साउथ और आईजी एसपीजी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं।अमूल्य पटनायक को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल और पुलिस मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है।