दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी के नामों का ऐलान कर दिया. नई दिल्ली से सीएम केजरीवाल चुनाव लड़ेंगे.
(File Photo - नई दिल्ली से सीएम केजरीवाल)
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद दिल्ली की सभी 70 सीटों पर आप ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया. सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से तो डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ेंगे.
मीडिया को जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि बैठक में 46 सिटिंग विधायकों को टिकट देने का फैसला किया गया है, जबकि 9 सीटों पर नए चेहरे उतार रहे है. सिसोदिया के मुताबिक, 15 सिटिंग एमएलए को रिप्लेस किया गया है. इस बार 6 महिलाओं की जगह 8 महिलाओं को टिकट दिया गया है. सिसोदिया ने बताया कि 46 सिटिंग MLA हैं, 15 सिटिंग एमएल का टिकट काटा गया है. जबकि 6 खाली सीट पर नए नाम दिए गए हैं.