रामचंद्र गुहा मोदी सरकार के बड़े आलोचक रहे हैं. हालांकि वशंवाद और कई अन्य मुद्दों पर वह कांग्रेस की भी तीखी आलोचना करते रहे हैं
इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर राहुल गांधी के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन युवा भारत एक खानदान की पांचवी पीढ़ी को नहीं चाहता. गुहा ने केरल लिटरेचर फेस्टिवल में बोलते हुए कहा, 'आपने राहुल गांधी को संसद के लिए क्यों चुनाव, मैं व्यक्तिगत तौर पर राहुल गांधी के खिलाफ नहीं हूं. वह सौम्य और सुसभ्य व्यक्ति हैं, लेकिन युवा भारत एक खानदान की पांचवी पीढ़ी को नहीं चाहता.'
रामचंद्र गुहा ने कहा, अगर आप 2024 में भी राहुल गांधी को दोबारा चुनने की गलती करेंगे तो आप सिर्फ नरेंद्र मोदी की ही मदद करेंगें. क्योंकि नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी ताकत यही है कि वे राहुल गांधी नहीं है. मशहूर इतिहासकार और इंडिया आफ्टर गांधी, गांधी बिफोर इंडिया और गांधी द ईयर्स डेट चेंज द वर्ल्ड के लेखक रामचंद्र गुहा मोदी सरकार के बड़े आलोचक रहे हैं. हालांकि वशंवाद और कई अन्य मुद्दों पर वह कांग्रेस की भी तीखी आलोचना करते रहे हैं.
गुहा सीएए के भी मुखर विरोधी रहे हैं और लगातार इस कानून के खिलाफ बोल रहे हैं. पिछले दिनों गुहा ने बेंगलुरू में सीएए के विरोध प्रदर्शनों में सक्रिय भाग लिया. शहर की पुलिस ने गुरुवार को गुहा को टाउनहाल सेंटर पर धारा-144 का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिया था. बाद में पुलिस ने 61 वर्षीय गुहा को छोड़ दिया.