जाह्नवी कपूर रखेंगी साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में कदम - विजय देवरकोंडा के साथ आएंगी नजर

     फिल्म 'धड़क' फेम बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर जल्द ही साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. जाह्नवी 'अर्जुन रेड्डी' के अभिनेता विजय देवरकोंडा के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वाली हैं.


(Photo - जाह्नवी कपूर और विजय देवरकोंडा)



     बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में 'धड़क' फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. वहीं अब खबर आ रही है कि अभिनेत्री जाह्नवी कपूर जल्दी ही दक्षिण भारतीय फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. जाह्नवी साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं. जाह्नवी की मां दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी भी हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ की फिल्में करती थीं. वहीं कहा जा रहा है कि जाह्नवी अपनी मां की तरह भारतीय फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बनाएंगी.


   रिपोर्ट्स के अनुसार पुरी जगन्नाथ की फिल्म में जाह्नवी कपूर और विजय देवरकोंडा को एक साथ काम करते देखा जा सकता है. जाह्नवी कपूर और विजय देवरकोंडा की इस फिल्म को 'फाइटर' नाम दिया गया है. वहीं खबर आ रही है कि फिल्म के लिए कियारा आडवाणी और आलिया भट्ट को चुना जाना था. लेकिन जोनों ने ही इस रोल को करने से मना कर दिया था. जिसके बाद जाह्नवी कपूर को यह रोल ऑफर किया गया.


   इसके अलावा जाह्नवी एक शॉर्ट मूवी में भी नजर आने वाली हैं. खबर है कि फिल्मकार जोया अख्तर की अगली शॉर्ट फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' में जाह्नवी कपूर और विजय वर्मा दिखाई देंगे. वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी 'रूही आफ्जा' में राजकुमार राव और 'दोस्ताना 2' में कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई देंगी. 'गुंजन सक्सेना' की बायोपिक में भी जाह्नवी कपूर नजर आने वाली हैं. वे 'तख्त' और 'रणभूमि' जैसी फिल्मों में भी नजर आ सकती हैं.