ओडिशा के मल्कानगिरी जिले में सड़क निर्माण रोक रहे नक्सलियों के साथ गांव वाले भिड़ गए। ये वाकया नक्सलियों के गढ़ मल्कानिगिरी के स्वाभिमान आंचल इलाके के जन्तुरई गांव में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या यानि शनिवार की देर रात का है। पुलिस के मुताबिक, इस घटना में एक नक्सली की मौत हो गई।
मल्कानगिरी के एसपी खिलाड़ी ऋषिकेश दन्यादेव ने कहा- शनिवार की रात को दर्जनभर से ज्यादा माओवादी जंतुरई गांव गए और लोगों को डराया धमकाया ताकि जबरदस्ती सड़क निर्माण का काम रोक सके। उन्होंने इसलिए भी धमकाया ताकि वे सभी गणतंत्र दिवस न मनाएं। जंतुरई ओडिशी की राजधानी भुवनेश्वर से करीब 600 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित है।
दन्यादेव ने कहा- जैसे ही माओवादियों और गांववालों के बीच झगड़ शुरू हुआ माओवादियों ने फायरिंग की। जिसकी जवाबी प्रतिक्रिया स्वरूप गांववालों ने उन पर पत्थर फेंके और तीर चलाया। इस घटना में एक माओवादी की मौत हो गई और कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी बाद में गिरफ्तारी हो गई।
एसपी ने यह बताया कि माओवादियों ने उम्मीद नहीं की थी कि गांववाले इस तरह का विरोध करेंगे, लेकिन जब सामूहिक तौर पर गांववालों का गुस्सा देखा तो वे वहां से भागने की कोशिश की। सुरक्षाबलों ने गांव जाकर स्थिति का जायजा लिया।