जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में लगे भारत से आजादी के नारे - 5 पकड़े गए

सीएए और एनआरसी के खिलाफ भी युवकों ने की नारेबाजी



  • अशोक नगर थाना पुलिस कर रही है पकड़े गए युवकों से पूछताछ

  • डिग्गी पैलेस में आयोजन स्थल के मुख्यगेट में एंट्री के बाद की नारेबाजी

  • (फोटो - विरोध प्रदर्शन करने वाले युवकों को पकड़कर ले जाते हुए पुलिस और निजी सुरक्षाकर्मी)



     जयपुर के यहां डिग्गी पैलेस में चल रहे जेएलएफ-2020 में रविवार को एनआरसी और सीएए के विरोध का मुद्दा गरमा गया। दोपहर में डिग्गी पैलेस में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई का सेशन चल रहा था। इसी दौरान पायलट के सेशन से अलग मुख्य गेट तक पहुंचे कुल २०-२२ युवकों ने ५-५ के ४ ग्रुप में एनआरसी और सीएए के विरोध में जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।


    प्रदर्शन कर रहे युवकों ने एनआरसी, सीएए के मुद्दों सहित मोदी और शाह का विरोध करते हुए इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। इन लोगों  ने भारत से आज़ादी के भी नारे लगाए. रविवार को वीक एंड होने से जेएलएफ आयोजन स्थल पर हजारों लोग मौजूद थे। अचानक नारेबाजी होती देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी और निजी सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए। भीड़ उन्हें मारने उठने लगी परन्तु पुलिस ने तुरंत नारेबाजी कर रहे युवकों को पकड़ा और धकेलते हुए बाहर ले गए। कुछ युवक पकड़ में आये बाकी भाग गए. 


   इस दौरान भी ये पांचों युवक एनआरसी और सीएए के विरोध में नारेबाजी करते रहे। जानकारी के मुताबिक, इन युवकों को अशोक नगर थाना पुलिस ले गई। जहां युवकों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पांचों युवक पार्टिसिपेंट पास के जरिए ही जेएलएफ में पहुंचे थे।  प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस के कब्जे में धुलेश्वर गार्डन, विधायकपुरी निवासी राहुल चौधरी (32), झोटवाड़ा निवासी जय आदित्य सिंह (20), गलतागेट निवासी मोहम्मद आसिफ (30) व बप्पादित्रु (23) बनीपार्क है।