'कांग्रेस के पास ना दिमाग है... ना जुबान है... ना दिल' - किस नेता ने ये बात कही

     इसके साथ ही ओवैसी ने विवादित बयान देते हुए लोगों से अपील की कि कांग्रेस नेता यदि पैसा दें तो ले लें, लेकिन वोट मुझको ही दें.



    AIMIM सुप्रीमो व् सांसद असदुद्दीन ओवेसी ने सोमवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पास ना दिमाग है... ना जुबान है... ना दिल है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस का दिमाग- बीजेपी, दिल- आरएसएस और जुबान- सेक्युलरिज़म है.


   इसके साथ ही ओवैसी ने विवादित बयान देते हुए लोगों से अपील की कि कांग्रेस नेता यदि पैसा दें तो ले लें, लेकिन वोट मुझको ही दें. उन्‍होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं के पास बहुत पैसा है, यदि वे आपको पैसा दे रहे हैं तो ले लीजिये. चूंकि आपको यह रकम मेरी वजह से मिल रही है, इसलिए वोट मुझे दीजिएगा... लेकिन मैं कांग्रेस से कहता हूं कि मेरी कीमत केवल 2000 रुपये नहीं है. मेरी कीमत इससे ज्‍यादा की है इसलिए कांग्रेस को यह रेट बढ़ाना चाहिए.