कोटा में 104 बच्चों की मौत के बाद एक्शन में केंद्र, कल पहुंचेगी डॉक्टरों की टीम

     केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोटा के जेके लोन अस्पताल में हो रही बच्चों की मौत के मामले में एक उच्च स्तरीय टीम गठित की है. यह टीम शुक्रवार को जेके लोन अस्पताल पहुंचेगी.


     एक्शन में स्वास्थ्य मंत्रालय, कल पहुंचेगी मेडिकल टीम


((File Photo - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन)



     केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोटा के जेके लोन अस्पताल में हो रही बच्चों की मौत के मामले में एक उच्च स्तरीय टीम गठित की है. स्वास्थ्य मंत्रालय की अगुवाई वाली इस टीम में जोधपुर एम्स के डॉक्टर, हेल्थ फाइनेंस एंड रीजनल डायरेक्टर और जयपुर हेल्थ सर्विस के लोग भी शामिल होंगे. यह टीम शुक्रवार को जेके लोन अस्पताल पहुंचेगी.


   केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने यह भी कहा है कि उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात कर ली है. मुख्यमंत्री को हर संभव सहायता देने का वादा किया है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य को सुधारा जा सके और लगातार हो रही मौतों पर लगाम लगाई जा सके. केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय शीर्ष बाल रोग विशेषज्ञों की एक टीम को भेज रही है, जो अस्पताल में डॉक्टरों की सहायता करेगी और जांच करेगी. कोटा के अस्पताल में दिसंबर से अब तक कुल 104 बच्चों की मौत हो गई है. आर्थिक सहयोग के नाम पर डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जानकारी दे दी है कि 91.7 लाख जेके लोन अस्पताल को 2019 से 2020 के बीच में नेशनल हेल्थ मिशन के माध्यम से आवंटित किया गया है. राजस्थान के लिए आवंटित बजट 1788.97 करोड़ रुपये में से केवल कोटा को ही 27.45 करोड़ रुपये दे दिए गए हैं.


खुद आकर देखें डॉक्टर हर्षवर्धन - राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि डॉक्टर हर्षवर्धन खुद भी एक डॉक्टर हैं. अगर वे कोटा अस्पताल में आते तो स्थिति साफ हो जाती कि जो लोग गलत तरीके से जानबूझकर या अनजाने में प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मैंने केंद्रीय मंत्री से अपील की है कि वे व्यक्तिगत तौर पर कोटा के अस्पताल आएं और देखें कि अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था कैसी है और किस तरह से सुचारु रूप से चल रही है.