मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
ज्वालागंज से बिशातगंज जा रही मालगाड़ी ट्रैक से उतरने के बाद भी चार किलोमीटर तक दौड़ती रही .जिससे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि मालगाड़ी को नगीना रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया.
(फोटो - पटरी से उत्तरी मालगाड़ी को ट्रैक पर लाने का प्रयास करते रेलवे कर्मचारी)
प्रत्यक्षदर्शियों और जानकारों ने बताया कि अगर यह मालगाड़ी पूरी तरह भरी होती तब ट्रैक पर नुकसान ज्यादा हो सकता था . इस हादसे के बाद रेल विभाग का कहना है कि मालगाड़ी के पहिए का ट्रैक से उतरने का कारण मल्टीपल रेल फ्रेक्चर है .इस कारण सहारनपुर लखनऊ रेल मार्ग भी प्रभावित रहा . हादसे की सूचना मिलने के बाद सीनियर मंडल संरक्षा अधिकारी घटना स्थल की ओर रवाना हुए .करीब सात घंटे की मशक्त के बाद हादसे वाली डाउन लाइन को शुरू किया गया .