सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत की फोटो के साथ नया भारतीय संविधान नाम की सामग्री वायरल हो रही है. इस पूरे मामले को लेकर लखनऊ के बाद अब अहमदाबाद में भी केस दर्ज कराया गया है.
- नया भारतीय संविधान' के शीर्षक वाली 16 पेज की बुकलेट
- अहमदाबाद से पहले लखनऊ में अज्ञात लोगों पर केस दर्ज
- (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ - फोटो सांकेतिक)
सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत की फोटो के साथ 'नया भारतीय संविधान' नाम की सामग्री वायरल हो रही है. इस पूरे मामले को लेकर लखनऊ के बाद अब अहमदाबाद में भी केस दर्ज कराया गया है. वायरल हो रही सामग्री में RSS प्रमुख मोहन भागवत की फोटो और नया भारतीय संविधान लिखा हुआ है. इसमें लिखा गया है कि नारी को भगवान ने सिर्फ बच्चों को जन्म देने के लिए बनाया है, जिसकी वजह से उसके अधिकार हिंदू धर्म के अनुसार सीमित किए गए हैं.
वहीं, ब्राह्मण जाति के अलावा दूसरी जातियों को नीचा दिखाने का प्रयास किया गया है. इस मामले को लेकर आरएसएस के वकील दिनेश वाला ने शिकायत दर्ज कराई है. अहमदाबाद से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की तस्वीर और 'नया भारतीय संविधान' नाम की सामग्री को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में लखनऊ में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया. वहीं बुलंदशहर में भी इस मामले में केस दर्ज किया गया है.
16 पेज की बुकलेट - आरएसएस के अवध प्रांत सह प्रचार प्रमुख दिवाकर ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मोहन भागवत की तस्वीर के साथ 'नया भारतीय संविधान' के शीर्षक वाली 16 पेज की बुकलेट सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. उन्होंने कहा, यह संघ की छवि को धूमिल करने की कोशिश है. इसके खिलाफ लखनऊ के गोमती नगर और हजरतगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे उस दस्तावेज में कही गई बातें संविधान के खिलाफ हैं और इसका आरएसएस से कोई लेना-देना नहीं है. इस प्रकरण पर जानकारी देते हुए हजरतगंज के पुलिस अधिकारी अभय मिश्र ने कहा, 'इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और ऐसी ही एक प्राथमिकी गोमतीनगर थाने में भी दर्ज कराई गई है.'