मुरादाबाद में पँजाबी धार्मिक अनुयायियों ने मनाई लोहड़ी, गिद्दा-भागड़ा की रही घूम 
मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)

 

 मुरादाबाद शहर में जगह-जगह लोहङी की घूम रही . ताड़ीखाना, दीनदयाल नगर, मानसरोवर में लोहड़ी पँजाबी धार्मिक अनुयायियों द्वारा मनाई गई . 


यह लोहङी उन पँजाबी धार्मिक अनुयायियों के लिए ज्यादा खास रही जिनकी शादी के बाद पहली लोहङी थी या फिर जिनके यहाँ पहला बच्चे का जन्म  हुआ था .  लोहड़ी के जलते ही पँजाबी धार्मिक अनुयायियों ने भांगड़ा और गिद्दा गीतों पर थिरकरना शुरु कर दिया . शहर में लोहङी की विशेष सजावट मानसरोवर कॉलोनी स्थित होटल पैराडाइस में खास देखने के लिए मिली . यहाँ लोहड़ी के लिए विशेष पंडाल सजाया गया था साथ ही पँजाबी व्यंजनों की विशेष पकवान का लुफ्त उठाने की वयवस्था भी की गई .