मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
संघ संचालक मोहन भागवत बुधवार रात मुरादाबाद पहुँच गए. मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुँचने के बाद उनका स्थानीय प्रचारकों व सेवकों द्वारा सादगीपूर्ण स्वागत हुआ. स्टेशन से सीधे उन्होंने अपने जेड प्लस सुरक्षा के घेरे में मुरादाबाद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में बनाए गए अस्थाई प्रवास की ओर प्रस्थान किया.
(Photo - संघ संचालक मोहन भागवत)
संघ के स्थानीय प्रुमख के साथ मँथन आज
सर संघ संचालक मुरादाबाद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बनाए गए अस्थाई परिसर में ही स्थानीय संघ के प्रमुखों के साथ आज विभिन्न मुद्दों पर मँथन करेँगे. इस दौरान सिर्फ वही स्थानीय प्रमुख सर संघ संचालक से मिल पाएंगे जिनका नाम पहले से ही मंथन सत्र में शामिल है इसके अलावा कोई अन्य नेता सर संघ संचालक से नहीं मिल पायेगा. मंथन सत्र में शामिल होने वाले स्थानीय प्रमुखों को पहचान पत्र जारी कर दिये गये हैं .