मुरादाबाद शहर में शुरु हुआ पहला चिलड्रन पार्क 

(Photo - पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उद्धघाटन किया)

मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)

 

     मुरादाबाद शहर को पहला चिलड्रन पार्क इस शुक्रवार मिल गया । जिसमें 70 झूले और बच्चोँ के खेलने के काफी खेल उपकरण मौजूद हैं। इस चिलड्रन पार्क का उद्धघाटन पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया। उद्धघाटन समारोह में मेयर विनोद अग्रवाल , एमलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त , विधायक रितेश गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

   पार्क में ऊर्जा दक्षता का विशेष ध्यान रखा गया है पूरे पार्क को सोलर लाइट से रोशन किया गया है । साथ ही 26 जनवरी के अवसर पर पार्क मे 41.5 मीटर ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का भी लोकार्पण किया गया।  गौरतलब है कि 41.5 मीटर ऊँचे ध्वज को शहर के दूर सुदूर स्थान से भी देखा जा सकेगा।

 


एबीवीपी का प्रांतीय सम्मलेन मुरादाबाद में संपन्न 

 

     मुरादाबाद हिंदू कॉलेज में चल रहा 4 दिवसीय एबीवीपी  प्रांतीय सम्मेलन का समापन हो गया। अंतिम दिन क्षेत्रीय प्रचारक आलोक कुमार ने महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रति निष्ठा रखने वाले सब हिंदू हैं और संघ परिवार किसी भी अन्य धर्म की उपासना पद्धिति से कोई बैर भाव नहीं रखता, साथ ही उन्होंने कहा कि देश के अन्दर बढ़ती जनसँख्या निश्चित रूप से विचारणीय विषय है।

 


 

     प्रांतीय सम्मेलन के अँतिम दिन हिंदू कॉलेज प्रांगण एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से भरा नजर आया। दूरदराज से सैकड़ों की सँख्या में कार्यकर्त्ता अँतिम दिन भाग लेने पहुँचे। इस दौरान प्रांगण में आयोजित प्रदर्शनी का भी अवलोकन स्थानीय छात्र छात्राओं ने किया। वी सपोर्ट सीएए का सेल्फी पॉइंट सभी की पहली पसँद रहा।

 


एबीवीपी की नवीन कार्यकारिणी में

 प्रदेश अध्यक्ष - मेजर राजीव ढल 

प्रदेश मंत्री - सचिन चौधरी 

प्रदेश उपाध्यक्ष - उत्तम सिंह, मनोज अग्रवाल, मीनू मनहोत्रा को चुना गया।