मुस्लिमों की तेजी से बढ़ रही आबादी, नियंत्रण के लिए कानून जरूरी - VHP

     राष्ट्रीयस्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के बाद विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की है. प्रयागराज में संत सम्मेलन के दौरान वीएचपी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बेहद जरूरी है. हिंदुओं की आबादी घट रही है. सरकार ने हम दो, हमारे दो का नारा दिया, तो हिंदुओं ने हम दो, हमारे एक को फॉलो किया जबकि मुसलमानों में 4 और 40 हो गए.


   वीएचपी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि हमारे टैक्स के पैसे का इस्तेमाल ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले धार्मिक समुदाय के सब्सिडी में जा रहा है. नए बच्चों के जन्मदर में 52 फीसदी से ज्यादा बच्चे मुसलमान के हैं, इसलिए खतरा बढ़ रहा है.


एबीवीपी का प्रांतीय सम्मलेन मुरादाबाद में शुरु 


मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य) 

(Photo - पर्वतारोही रवि कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्रीमान धनीराम जी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया)


 

    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का चार दिवसीय प्रांतीय सम्मलेन हिंदू कॉलेज मुरादाबाद में शुरु हो गया । सम्मलेन के दौरान पर्वतारोही रवि कुमार प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्रीमान धनीराम जी, मुरादाबाद नगर विधायक रितेश गुप्ता जी ने किया । इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । प्रदर्शनी का उद्धघाटन होने के बाद बड़ी संख्या में शहर लोग प्रदर्शनी देखने पहुँचे । इस दौरन हिंदू कॉलेज परिसर में विशाल जनसभा का भी आयोजन किया जिसमें दूरदराज से आए विद्यार्थियों ने भाग लिया । सभा की अध्यक्षता धनीराम जी ने की साथ ही शहर विधायक रितेश गुप्ता ने भी अपने विचार छात्रों के समक्ष रहें । वक्ताओं ने जनसभा को देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत  किया । परिसर में तैयार किया भगवा रँग से सजा ABVP कार्नर युवाओं के लिए सेल्फी पॉइंट बना ।