म्‍यूजिक कॉन्‍सर्ट के बीचों-बीच नाचते हुए फटी रणवीर सिंह की पैंट - बाकी पत्‍नियों की तरह वह भी रणवीर की पैंट सिल रही थी

     दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जल्‍द ही कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर अपनी फिल्‍म 'छपाक' का प्रमोशन करने पहुंचेंगी, जहां वह रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से जुड़ा एक मजेदार किस्‍सा शेयर करती नजर आने वाली हैं.


(Photo - दीपिका पादुकोण - रणवीर सिंह)



     एक्‍टर रणवीर सिंह अक्‍सर इतने उत्‍साह और गर्मजोशी के साथ लोगों से मिलते हैं कि उन्‍हें एनर्जी का पावर हाउस कहा जाए तो गलत नहीं होगा. लेकिन रणवीर सिंह की ये एनर्जी उनके लिए एक म्‍यूजिक कॉन्‍सर्ट में बड़ी मुसीबत बन गई. आलम ये हुआ कि भरी मेहफिल में उनकी पैंट ही फट गई. रणवीर के साथ इस समय दीपिका पादुकोण भी मौजूद थी. ये खुलासा खुद दीपिका पादुकोण ने किया है. दीपिका इस वीकेंड पर कपिल शर्मा के शो में नजर आने वाली हैं, जहां उन्‍होंने ये मजेदार किस्‍सा सुनाया.

   इस शो पर दीपिका ने खुलासा किया कि वह जब भी अपने पति रणवीर सिंह के साथ सफर करती हैं, तो अक्‍सर अपने पर्स में कई सारी सेफ्टी पिन्‍स और सुईं-धागा लेकर चलती हैं. दीपिका ने इसका कारण भी बताया. 1 रिपोर्ट के अनुसार दीपिका ने बताया कि वह और रणवीर बारसीलोना में हुए एक म्‍यूजिक फेस्टिवल में थे. यहां रणवीर जमकर डांस कर रहे थे. यहां रणवीर अपनी ढीली पैंट्स में कुछ अजीब सा डांसिंग स्‍टैप कर रहे थे कि तभी उन्‍हें एक अजीब सी आवाज आई. दरअसल रणवीर की पैंट फट गई थी.' दीपिका ने आगे कहा, 'जहां सारे लोग मेरे आसपास डांस कर रहे थे और मैं उसकी पैंट सिल रही थी.'


   दीपिका इस शो पर इस बात का भी जिक्र करते हुए नजर आएंगी कि बाकी पत्‍नियों की तरह वह भी रणवीर के पर्स से पैसे निकालती हैं. बता दें कि रणवीर और दीपिका ने साल 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी की थी. इनके फिल्‍मी सफर की बात करें तो रणवीर सिंह जल्‍द ही 1983 के वर्ल्‍डकप पर बन रही फिल्‍म '83' में कपिल देव बने नजर आने वाले हैं. इस फिल्‍म में दीपिका रणवीर की पत्‍नी बनी नजर आएंगी. साथ ही दीपिका '83' की प्रोड्यूसर भी हैं. वहीं दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्‍म 'छपाक' में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह एसिड अटैक सरवाइवर की भूमिका में दिखने जा रही हैं. 'छपाक' वह पहली फिल्‍म है, जिसके जरिए दीपिका प्रोड्यूसर बन रही हैं