नए साल पर बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने दिया फैंस को तोहफा

     ज्वाला गुटा (Jwala Gutta) इससे पहले साल 2005 में साथी बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ शादी कर चुकी थीं, लेकिन यह रिश्ता चला नहीं


(Photo - तमिल एक्टर विष्णु विशाल - बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा)



     नए साल में हार्दिक पंड्या के बाद भारत की पूर्व बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने भी सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते का इजहार कर दिया है. ऐसी खबरें थी कि ज्वाला लंबे समय से तमिल एक्टर विष्णु विशाल को डेट कर रही हैं हालांकि अब उन्होंने सोशल मीडिया पर नए साल के मौके पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं जिससे यह साफ हो गया है. ज्वाला ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह फोटो ले रही हैं वहीं विशाल उन्हें किस करते नजर आ रहे हैं. ज्वाला ने कैप्शन में लिखा, माय बेबी, नए साल मुबारक हो.


    वहीं विष्णु विशाल ने भी अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट से तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों लाइट रिंग के बीच में खड़े नजर आ रहे हैं और विष्णु ज्वाला को किस करते दिख रहे हैं. ज्वाला गुट्टा ने इससे पहले अपने साथी बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद से साल 2005 में शादी की थी. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा समय नही चला और छह साल बाद साल 2011 में दोनों अलग हो गए.



   ज्वाला गुट्टा ने रियो ओलिंपिक के बाद टीम से बाहर होने के बाद रिटायरमेंट ले लिया था. ज्वाला ने महिला डबल्स में अश्विनी पोनाप्पा के साथ 2011 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज और 2010 और 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया था.

 

न्यू ईयर का मुरादाबाद में किया स्वागत 

मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)

    सँगीत की धुनों पर मुरादाबादवासियोँ ने नए साल का स्वागत अपने अपने अंदाज में किया . जहां मुरादाबाद क्लब शहरवासियोँ से भरा नजर आया वहीं होटल क्लार्क इन में रशियन बैले डांस की घूम रहीं . नए साल के स्वागत शहर के कुंदन लवीना जैसे रेस्टोरेंट भी पैक नजर आए .

   किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए मुरादाबाद प्रशासन भी मुस्तैद नज़र आए. आज सुबह की प्रर्थना सभा में सभी धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही.