हारिस रऊफ (Haris Rauf) मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) के लिए खेलते हुए वे 10 विकेट ले चुके हैं और इस लीग के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
(Photo - हारिस रऊफ)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश (Big Bash League) में जबरदस्त गेंदबाजी की है. मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए वे 10 विकेट ले चुके हैं और इस लीग के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. लेकिन विकेट लेने के बाद अपने जश्न मनाने के तरीके की वजह से वह विवादों में आ गए हैं. सिडनी थंडर के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने 3 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने जब भी विकेट लिया तब उन्होंने गला काटने की तरह का इशारा कर जश्न मनाया. इसके बाद वे सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गया. रऊफ पिछले दिनों एक भारतीय सिक्योरिटी गार्ड की मदद कर सुर्खियों में आए थे.
कई लोगों ने उठाए सवाल - डेरिल ब्रॉहमैन ने रऊफ के इस तरह से जश्न मनाने पर सवाल उठाया. उन्होंने लिखा, 'हारिस रऊफ जब भी विकेट लेते हैं तो मुझे नहीं पता कि हमें गला काटने वाले जश्न की जरूरत है. साफ है कि वह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन विकेट लेने के बाद उनका तरीका काफी ज्यादा है. मेरे साथ कौन कौन हैं?'
'क्रिकेट में गला काटने के जश्न की जगह नहीं' - सोहैल खानजादा नाम के एक यूजर ने लिखा, 'हारिस रऊफ जबरदस्त हैं लेकिन उन्हें अपने जश्न मनाने के तरीके को बदलना चाहिए. क्रिकेट मैदान पर गला काटने के जश्न की कोई जगह नहीं. किसी को इस युवा खिलाड़ी का मार्गदर्शन करना चाहिए.'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सच कहूं तो खेलों में गला काटने का इशारा मुझे अच्छा नहीं लगता. इसकी कतई जरूरत नहीं है. खेल को इस गंदगी की जरूरत नहीं है.'
टीम को मिली आसान जीत - रऊफ की गेंदबाजी की वजह से मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर को 7 विकेट पर 142 रन पर रोक दिया. इसके जवाब में मार्कस स्टोइनिस और निक लार्किन ने अर्धशतक लगाए और स्टार्स को आसानी से हरा दिया.