'पंगा' क्वीन कंगना रनौत ने विराट कोहली को बताया' पंगों' का सरताज

     फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली की तारीफ़ की हैंl कंगना रनौत ने क्रिकेटर विराट कोहली की प्रशंसा की है। उन्होंने खुद को पंगा क्वीन कहा है और उन्होंने विराट को टीम इंडिया का पंगा किंग कहाl अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म पंगा का प्रमोशन करने के दौरान कंगना रनौत ने यह बातें कही हैंl


(File Photo - कंगना रनौत, विराट कोहली)



     कंगना रनौत की आने वाली फिल्म पंगा आम जनता के बीच काफी चर्चा का विषय बनी हुई है, खासकर जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में कंगना, जस्सी गिल, रिचा चड्ढा, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी की अहम भूमिका है और यह फिल्म एक स्पोर्ट्स फ़्लिक हैl इसमें कंगना को अपने पति और बेटे से प्रेरणा लेकर कबड्डी खिलाड़ी के तौर पर वापिसी करना है। ट्रेलर को जबरजस्त प्रशंसा मिली और फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए सुपर एक्साइतेड है।


   हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने क्रिकेटर विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें टीम इंडिया का पंगा किंग कहा। स्टार स्पोर्ट्स पर फिल्म प्रमोशन के दौरान कंगना रनौत ने खुद को पंगा क्वीन कहा और विराट को टीम इंडिया का पंगा किंग कहा। कंगना रनौत ने विराट कोहली की तारीफ़ करते हुए आगे कहा कि वह निडर है और हमेशा किसी भी तरह की चुनौतियों के लिए खड़ी रहती है। फिल्म पंगा भी उसी दिन रिलीज हो रही है जिस दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत टी 20 मैच खेल रहा होगा।


   कंगना रनौत ने कहा, ‘इस बार हम दोनों एक साथ पंगा लेंगे - मेरा ‘पंगा’ सिनेमाघरों में होगा और विराट न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ मैदान पर पंगा लेंगे। यह मजेदार होगा।’ पंगा में जस्सी गिल ने कंगना के पति की भूमिका निभाई है, जबकि नीना गुप्ता ने फिल्म में कंगना की मां की भूमिका में है। पंगा 24 जनवरी 2020 को रिलीज़ होने वाली है।