संवाददाता - मुरादाबाद (राहुल वैश्य )
मुरादाबाद मंडल में सात जगह रेल पटरियां चटकी मिली, जिससे मंडल का रेल यातयात बुरी तरह प्रभवित हुआ इस कारण से २२ ट्रेनों के पहिये थमे रहें. हालांकि इस पटरी फ्रेचर की बजह सर्द मौसम और अचानक से धूप खिलना बताया जा रहा है .
उपरोक्त कारण से प्रभावित होने वाली प्रमुख ट्रेनें लखनऊ मेल, लखनऊ चंडीगढ़ इंटरसिटी, सत्याग्रह एक्सप्रेस ,नौचंदी और दून एक्सप्रेस आदि रही.चटकी पटरियों को ठीक करने के बाद २ घंटे बाद यातयात संचालन दुबारा शुरु हों सका. अच्छी बात यह रही कि इन चटकी पटरियों से कोई जान माल की हानि नहीं हुई। समय रहते त्रुटि का पता चल गया. जिसे बाद में दुरुस्त कर दिया.