PM मोदी के प्रधान सचिव रहे नृपेंद्र मिश्रा बने NMML कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष

     नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी (NMML) तीन मूर्ति भवन का हिस्सा है जो कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु का सरकारी आवास था.


(पीएम मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा -फाइल फोटो)



      प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा को नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी का चेयरमैन बनाया गया है. बता दें नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी दिल्ली में स्थित है. सरकार ने इस संस्थान में भारी फेरबदल किया है. ए सूर्य प्रकाश को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसी के साथ ही कपिल कूपर, विनय सहस्त्रबुद्धे, स्वप्नदास गुप्ता को सदस्य बनाया गया है. 


    74 वर्षीय मिश्रा को 14 जनवरी को एक आदेश जारी कर नियुक्त किया गया. उन्होंने अगस्त, 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव का पद छोड़ा था. नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी तीन मूर्ति भवन का हिस्सा है जो कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु का सरकारी आवास था. इसके चार विंग हैं- स्मारक संग्रहालय, आधुनिक भारत से संबंधित लाइब्रेरी, समसामयिक अध्ययन केन्द्र और नेहरु तारामण्डल. पिछले साल नवंबर में जारी आदेश के मुताबिक, एनएमएमएल सोसायटी के अध्यक्ष खुद पीएम मोदी और उपाध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं.