पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए JNU के दो छात्र - मोबाइल भी स्विच ऑफ

     जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) हिंसा के मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को छात्र अक्षत अवस्थी और रोहित शाह पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए. पुलिस अब जांच में शामिल होने के लिए दोनों को नोटिस भेजेगी. फिलहाल दोनों का मोबाइल भी स्विच ऑफ है. वहीं, क्राइम ब्रांच कोमल शर्मा का पता लगा रही है. फिलहाल उसका फोन भी स्विच ऑफ है. कोमल शर्मा दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा है. वो डीयू में सेकेंड इयर की स्टूडेंट है. पुलिस इस लड़की से पूछताछ करने के लिए उसकी तलाश कर रही है. वह JNU में हुई हिंसा के दौरान हाथ में डंडा लेकर नजर आई थी.