किया रैन बसेरे और धर्मशाला का उदघाटन
संवाददाता मुरादाबाद (राहुल वैश्य)
जिला मुरादाबाद तहसील बिलारी के बिचोला काजी गाँव में क्षेत्रीय विधायक द्वारा रैन बसेरे और धर्मशाला का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने रैन बसेरे और धर्मशाला की तारीफ करते हुए कहा की गाँव वालोँ का प्रयास सराहनीय हैं . जहां रैन बसेरा ठंड में गरीबों को आश्रय स्थल मुहैया करायेगा वही धर्मशाला गरीब बेटियों की शादी के उपयोग में लाई जाएगी .