काले के खिलाफ सहारनपुर और मेरठ में लूट और डकैती समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं. काले पर सहारनपुर पुलिस 50 हजार और मेरठ पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
- मेरठ और सहारनपुर में दर्ज हैं कई संगी मुकदमे
- रिटायर्ड जज की प्रोफेसर पत्नी से की थी लूट
उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को पुलिस की लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. वाहन चेकिंग के दौरान हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने 1.5 लाख के इनामी बदमाश चांद उर्फ काले को मार गिराया. इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को लूट की सूचना मिलने के बाद टीपी नगर थाने की पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. इसी बीच बाइक सवार बदमाश आते दिखे. पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस के अनुसार जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश ढेर हो गया, जबकि एक अन्य बदमाश भी घायल हुआ है. तीसरा पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा.
पुलिस टीम दोनों को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने काले को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का पुलिस अभिरक्षा में उपचार चल रहा है. मारे गए बदमाश की पहचान चांद उर्फ काले पुत्र सत्तार के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार काले के खिलाफ सहारनपुर और मेरठ में लूट और डकैती समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं. काले पर सहारनपुर पुलिस 50 हजार और मेरठ पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
बदमाशों के पास से अवैध कार्बाइन, 12 बोर की डबल बैरलगन, जिंदा कारतूस और खोखा के साथ ही लूट का मोबाइल फोन, एक बाइक, आधार कार्ड बरामद हुआ है. मुठभेड़ की इस घटना में एक पुलिसकर्मी मनोज दीक्षित भी घायल हुए हैं. बताया जाता है कि बदमाशों ने रिटायर्ड जज की प्रोफेसर पत्नी से लूट की घटना को अंजाम दिया था. सभी बदमाश शारिक गैंग के सदस्य बताए जाते हैं.