संघ प्रमुख बोले - हम चाहते हैं सरकार दो बच्चों का कानून बनाए 
आज मुरादाबाद पहुँचेंगे 5000 के लगभग स्वयंसेवक

 

     मँथन शिविर में शामिल होने आये मुरादाबाद सर संघ संचालक ने अंतिम वार्तालाप सत्र में शामिल हुए स्थानीय पदाधिकरियों की जिज्ञासा का समाधान किया. स्थानीय पदाधिकारियों का क्रमवार उत्तर देते हुए उन्होने कहा कि राम मंदिर के ट्रस्ट बनने तक ही संघ की भूमिका, संघ के एजेंडे में कभी मथुरा काशी नहीं रहा और संघ भी चाहता है कि सरकार दो बच्चों पर कानून लाए. साथ ही उन्होंने मौजूदा प्रकरण CAA पर कहा कि CAA कानून का विरोध चंद लोग ही कर रहें हैं, CAA कानून देश हित में है.


 

       मुरादाबाद में शुक्रवार को मकरसंक्रांति उत्सव में ५००० से ज्यादा स्वयंसेवकों के पहुँचने की उम्मीद है. इस उत्सव में सर संचालक मोहन भागवत विशाल मैदान में स्वयंसेवकों को संबोधित करेँगे. कार्यक्रम में सिर्फ वही स्वयंसेवक प्रवेश पा सकेँगे जिनका रजिस्ट्रेशन पहले हो चुका है. हालाँकि गणवेश में सिर्फ काली टोपी को अनिवार्य किया गया है.

मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)