सेक्स रैकेट में गिरफ्तार हुई Bigg Boss 13 से बाहर हो चुके अरहान खान की कथित एक्स गर्लफ्रेंड

अरहान खान की कथित एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ को पुलिस ने सेक्स रैकेट (Sex Racket) में पकड़ा है.


(File Photo - अमृता धनोआ कथित एक्स गर्लफ्रेंड अरहान खान)



     बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड के तौर पर एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट अरहान खान की निजी जिंदगी को लेकर अक्सर चर्चाएं रही हैं. अरहान के बिग बॉस के घर में जाते ही एक महिला सामने आई थी, जिसने अपना नाम अमृता धनोआ  बताया था. इस महिला ने खुद को अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड बताते हुए उन पर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए थे. हालांकि अरहान ने इन सब आरोपों को झूठ बता दिया था. अब  ऐसी खबरें आ रही हैं कि इसी महिला को मुंबई पुलिस ने एक सेक्स रैकेट में  गिरफ्तार (Amrita Dhanoa Arrested In Sex Racket) कर लिया है.

   बिग बॉस कंटेस्टेंट अरहान खान की कथित एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ एक बार फिर खबरों में आ गई हैं. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट् में बताया गया है कि मुंबई पुलिस ने शुक्रवार रात अमृता को सेक्स रैकेट में लिप्त पाया है. अमृता को गोरेगांव ईस्ट के होटल से गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि अमृता को पुलिस रेड में मुंबई के फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया गया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा है कि अमृता के अलावा एक और स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस ऋचा सिंह को भी अरेस्ट किया गया है.


   रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ही एक्ट्रेस को सेक्शन 370 (3), आईपीसी 34 और सेक्शन 4,5 के तहत गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा मौके से दो महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है. इन दोनों से ऋचा सिंह और अमृता धनोआ को-ऑर्डिनेट कर रही थीं. सभी ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया. जब अरहान खान बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे थे तो खुद को एक्स गर्लफ्रेंड बताकर अमृता धनोआ ने अरहान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. कई चैनलों को दिए इंटरव्यू में अमृता धनोआ ने अरहान पर पैसे ठगने और धोखा-धड़ी करने का आरोप लगाया था. अमृता ने अरहान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की बात भी की थी.