सूरत - 2 करोड़ के हीरों की चोरी, फैक्ट्री के कर्मचारी पर शक

     गुजरात के सूरत के कतारगाम इलाके में स्थित एक हीरा फैक्ट्री से करीब 2 करोड़ रुपये के हीरों की चोरी हो गई. चोरी का शक फैक्ट्री में ही काम करने वाले कर्मचारी राजू नेपाली पर है.



  • 2 करोड़ रुपये के हीरों की चोरी

  • फैक्ट्री के कर्मचारी राजू पर शक



     गुजरात के सूरत के कतारगाम इलाके में स्थित एक हीरा फैक्ट्री से करीब 2 करोड़ रुपये के हीरों की चोरी हो गई. चोरी का शक फैक्ट्री में ही काम करने वाले कर्मचारी राजू नेपाली पर है.


   आरोपी कर्मचारी राजू नेपाली पिछले 15 साल से इस फैक्ट्री में काम कर रहा था. आज शुक्रवार शाम को हीरे की गिनती के दौरान चोरी का खुलासा हुआ. आरोपी राजू नेपाली फिलहाल फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. राजू के घर पर ताला लगा मिला. उसके परिवार वाले भी वहां से गायब हो गए हैं. पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर जांच में जुट गई है. शाम को कतारगाम थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई.