सुलेमानी की हत्या अमेरिका की अज्ञानता और अहंकार का दिखाता है - ईरानी विदेश मंत्री

  • ईरानी विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने जनरल सुलेमानी की हत्या के लिए यूएस को कोसा

  • जरीफ ने कहा कि सुलेमानी की हत्या अमेरिका के अहंकार और अज्ञानता को दिखाता है

  • जरीफ ने दावा किया कि सुलेमानी की हत्या के खिलाफ भारत के 430 शहरों में प्रदर्शन हुए

  • ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि सुलेमानी की मौत पर IS के अलावा सिर्फ ट्रंप, पॉम्पिओ ने मनाया जश्न


(Photo - ईरानी विदेश मंत्री जवाद जरीफ)



     ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने बुधवार को कहा कि जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या अमेरिका के अहंकार और उसकी अज्ञानता को बताता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका क्षेत्रीय हितों के बजाय चीजों को अपने नजरिए से देखता है। बुधवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और खाड़ी में तनाव के अलावा द्विपक्षीय रिश्तों पर बातचीत की।


भारत के 430 शहरों में हुआ सुलेमानी की हत्या का विरोध: जरीफ
ईरानी विदेश मंत्री ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'अमेरिका चीजों को अपने नजरिए से देखता है न कि इस क्षेत्र के नजरिए से। कासिम सुलेमानी की हत्या अज्ञानता और अहंकार को दिखाता है। सुलेमानी की हत्या के खिलाफ भारत के 430 शहरों में प्रदर्शन हुए।'

'सुलेमानी की मौत पर IS के अलावा सिर्फ ट्रंप, पॉम्पिओ ने मनाया जश्न'
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ पर हमला करते हुए जरीफ ने कहा कि सुलेमानी की मौत पर अगर IS के अलावा किसी ने जश्न मनाया तो ये दोनों हैं। ईरानी विदेश मंत्री ने कहा, 'सुलेमानी की मौत का कौन जश्न मना रहा है? राष्ट्रपति ट्रंप, पॉम्पिओ और दाएश (IS का अरबी नाम).