शाहीन भट्ट ने अपने उन विचारों के बारे में बताया जो सुसाइड की कोशिश से पहले शाहीन के दिमाग में चल रहे थे. इस पर बात करते हुए शाहीन ने कहा कि मैं कुछ सोच नहीं रही थी. मैं बस, मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं ये झेल नहीं सकती हूं.
(Photo - शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट)
बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण के अलावा एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट भी अपने डिप्रेशन को लेकर काफी मुखर रही हैं. वे पब्लिकली बता चुकी हैं कि 13 साल की उम्र से ही कैसे वे डिप्रेशन के साथ डील करती आई हैं. शाहीन डिप्रेशन से परेशान होकर सुसाइड की कोशिश भी कर चुकी हैं. हाल ही में शाहीन और आलिया भट्ट दि तारा शर्मा शो पर अपनी मां सोनी राजदान के साथ नजर आए. शाहीन ने इस शो पर अपने सुसाइड को लेकर भी बात की.
इस 33 सेकेंड के प्रोमो में तारा शाहीन के विचारों के बारे में जानना चाहती थीं जो सुसाइड की कोशिश से पहले उनके दिमाग में चल रहे थे. इस पर बात करते हुए शाहीन ने कहा कि मैं कुछ सोच नहीं रही थी. मैं बस, मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं ये झेल नहीं सकती हूं. मैं खिड़की के बाहर एक भी मिनट नहीं देखकर भीतरी तौर पर इतना खाली महसूस नहीं करना चाहती थी. वही इस मामले में आलिया ने कहा कि डिप्रेशन को किसी भी दूसरी बीमारी की तरह ही ट्रीट करना चाहिए.
डिप्रेशन पर किताब भी लिख चुकी हैं शाहीन
कुछ समय पहले आलिया भट्ट भी अपनी बहन शाहीन भट्ट को लेकर काफी भावुक हो गई थीं. उन्हें इस बात की काफी तकलीफ थी कि एक बहन होने के बावजूद वो शाहीन का दर्द नहीं समझ पाईं. शाहीन भट्ट डिप्रेशन पर एक किताब भी लिख चुकी हैं. इस किताब का नाम I have never been unhappier है. इस किताब में उन्होंने बताया है कि उन्होंने किस तरह से इस बीमारी का सामना किया है. इस सिलसिले में एक ईवेंट में आलिया भट्ट का पूरा परिवार नजर आया था. आलिया भट्ट के साथ ही साथ शाहीन भट्ट, पूजा भट्ट, पिता महेश भट्ट और मां सोनी राजदान भी इस इवेंट में नजर आए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया अपने पिता महेश भट्ट के साथ फिल्म सड़क 2 में काम कर रही हैं. इस फिल्म के साथ ही महेश भट्ट लंबे समय बाद डायरेक्शन करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और पूजा भट्ट जैसे सितारे नजर आएंगे. पूजा भट्ट भी लंबे समय बाद अपने पिता के साथ काम करने जा रही हैं. इस फिल्म के अलावा आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर भी चर्चा में है. हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था.