- मुरादाबाद के मेयर और सीएम के OSD भी मिलने पहुँचे
मुरादाबाद में 4 दिन के प्रवास पर आए सर संघ संचालक मोहन भागवत ने तीसरे दिन प्रचारकों को बौद्धिक देते हुए कहा कि स्वयंसेवक हर व्यक्ति में हिंदुत्व का भाव जगाए. अगर किसी वयक्ति की पहचान हो तो वह जाति से नही बल्कि हिंदुत्व से हो.
(Photo - सर संघ संचालक मोहन भागवत )
स्वयं सेवक मालिन वस्तियों में जाए उनका दर्द समझे, उनके साथ भोजन करें और हिंदुत्व का भाव जगाएँ. सर संघ संचालक के बौद्धिक सत्र में प्रांत, जिला और महानगर के स्वयं सेवक जुटे.
सर संघ संचालक प्रमुख से बीजेपी पार्टी से निर्वाचित मुरादाबाद मेयर विनोद अग्रवाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के OSD अभिषेक कौशिक भी तीसरे दिन मिलने पहुँचे. इस दौरान सभी संघ की पहचान काली टोपी पहनें भी नजर आयें. अभिषेक ने बयाया कि वह लम्बे समय तक ABVP सदस्य के रुप में कार्य करते रहें है और अपनत्वपन की भावना उन्हें यहां तक खींच लायी .
मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)