टोल प्लाजा पर हुई कहासुनी, गुस्साए ड्राइवर ने युवक पर चढ़ा दिया ट्रक

 टोल प्लाजा पर गाड़ी निकालने को लेकर दो ड्राइवरों के बीच कहासुनी हो गई थी. फिर एक युवक ने ट्रक ड्राइवर को टोल प्लाजा पर रोककर पिटाई करने की कोशिश की



      दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर 2 ड्राइवरों के बीच कहासुनी अचानक एक की मौत का कारण बन गई. टोल प्लाजा पर हुई ये झड़प वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. ये वारदात शुक्रवार 17 जनवरी को शाम 5 बजकर 23 पर हुई. 


   टोल प्लाजा पर गाड़ी निकालने को लेकर ट्रक ड्राइवर और कार ड्राइवर के बीच कहासुनी हो गई थी. फिर कार ड्राइवर (युवक) ने ट्रक ड्राइवर को टोल प्लाजा पर रोककर पिटाई करने की कोशिश की. लेकिन ट्रक ड्राइवर गाड़ी चलाता रहा. इतने में ये गुस्साया युवक ट्रक के आगे आ गया और उसके बंपर चढ़ने की कोशिश करने लगा. लेकिन ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी, युवक का हाथ फिसल गया और ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी उसपर चढ़ा दी.


   इस युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस ट्रक का नम्बर UP 13 AT 6767 है और आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार है. ये वारदात दादरी थाना इलाके के टोल प्लाजा पर हुई है.  सीसीटीवी फुटेजे के आधार पर पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी है