उत्तरप्रदेश उपमुख़्यमंत्री का मुरादाबाद दौरा - 30 परियोजनाऔ का शिलान्यास 
मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य) 

 

     उत्तरप्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य के मुरादाबाद दौरे के दौरान 30 परियोजना का शिलान्यास किया गया . इन परियोजना में शामिल रामपुर मार्ग, रामगंगा सुधार कार्य , कांठ मार्ग चौड़ीकरण प्रमुख रूप से शामिल रहे.


     उपमुख्यमंत्री के स्वागत में शहर के मेयर , मुरादाबाद शहर विधायक शामिल रहे . इस दौरे के दौरान उपमुख़्यमंत्री ने शहर के तीव्र विकास का आश्वाशन भी अपने संबोधन में जनता को दिया.

 

एटीएम लूटने की कोशिश - लुटेरा आरोपी गिरफ्तार 


 

     बीती रात मुरादाबाद शहर के दीनदयाल नगर में मंदिर के सामने एक एटीएम को लूटने की कोशिश की गई. लुटेरे ने इस कोशिश के दौरान एटीएम के काफी पार्ट्स तक उखाड़ लिए लेकिन सुरक्षागार्ड की मुस्तैदी के कारण लुटेरा अपनी योजना में कामयाब नहीं हो पाया. एटीएम लूटने के समय इस लुटेरे ने सुरक्षा गार्ड पर भी हमला किया लेकिन सुरक्षा गार्ड ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए लूटेरे को एटीएम रुम शटर के अंदर बंद कर दिया। जिस कारण से वह लुटेरा पुलिस की पकड़ में आ सका.

   लुटेरो की संख्या पुलिस के अनुसार 2 बताई गई है. पुलिस के अनुसार इन लुटेरों का नाम विनीत पाल हरथला कालोनी निवासी बताया गया है. साथ ही इस लूट की योजना बनाने में शामिल एक साइबर कैफे संचालक रजत को भी गिरफ्तार किया गया है . पुलिस व स्थानीय कॉलोनी निवासियों ने एटीएम गार्ड फूल सिंह के साहस की प्रसंशा की है.