वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने देश का आम बजट पेश कर दिया है. अब रेल का बजट भी आम बजट के साथ वित्त मंत्री ही पेश करते हैं. आपको बताते हैं कि वित्तमत्री ने रेलवे के लिये बजट में कौन सी घोषणाएं की.
(Photo - वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन)
1- मोदी सरकार ने बजट में ऐलान किया है कि 2500 किलोमीटर एक्सप्रेस हाईवे, 9000 किलोमीटर इकॉनामिक कॉरिडोर और 2000 किलोमीटर स्ट्रेटेजिक हाईवे बनेगा.
2- वित्तमंत्री ने कहा कि रेलवे लाइन के बगल में सोलर पैनल लगेंगे.
3- 150 से ज्यादा नई ट्रेन चलाई जाएंगी.
4- सरकार ने ऐलान किया है कि देश भर में तेजस जैसी कई ट्रेनें चलाई जाएंगी.
5- पीपीपी मॉडल से 4 रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा.
5-27 हजार किलोमीटर ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाएगा.
6-मुंबई-अहमदाबाद के बीच हाई-स्पीड ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएंगी.
7-तेजस जैसी ट्रेनों से टूरिस्ट जगहों को जोड़ा जाएगा
8-550 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है. देश भर में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म कर दिया गया है.
2017 से आम बजट के साथ आता है रेल बजट - 21 सितम्बर 2016 को केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला किया कि अब से रेल बजट को आम बजट में ही शामिल कर लिया जाए. इसके बाद 92 सालों से चली आ रही रेल बजट को अलग से पेश करने की परंपरा खत्म हो गई और 1 फरवरी 2017 को भारत का पहला संयुक्त बजट पेश हुआ.
वित्तमंत्री ने प्राइवेट ट्रेन चलाने का किया ऐलान
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 150 प्राईवेट ट्रेनें चलाई जाएंगी, रेलवे की खाली जमीनों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे. PPP मॉडल से 4 रेलवे स्टेशन विकसित किए जाएंगे. मुंबई अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड रेल चलाई जाएगी, मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग खत्म की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस जैसी ट्रेनों से टूरिस्ट स्थलों को जोड़ा जाएगा. 27 हजार किलोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे की कमाई बहुत कम है. इसलिए सौर ऊर्जा तैयार करने के लिए रेलवे की जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा.