भारतीय टीम को न्यूजीलैंड में लगा बड़ा झटका - रोहित शर्मा हुए वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर

     न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान कीवी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है, लेकिन इसी बीच भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम को दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा है, जो बुरी तरह चोटिल हैं। खबरों की मानें तो रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।



     दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। रोहित शर्मा के बाएं पैर में दिक्कत हुई थी और फिर वे मैदान से बाहर चले गए थे। यहां तक कि फील्डिंग के लिए वे नहीं लौटे, जबकि ट्रॉफी के साथ जब टीम की तस्वीर क्लिक हो रही थी तो उनके पैर में पट्टी बंधी हुई थी, जबकि उनको सपोर्ट स्टाफ के दो लोगों ने उठाया और फिर ड्रेसिंग रूम तक लेकर गए।


   भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) के सूत्रों के हवाले से है कि रोहित शर्मा 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा कौन होगा? इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। 


   भारतीय टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहले से ही टी20 और वनडे सीरीज से चोट के कारण बाहर थे। ऐसे में भारतीय टीम को दोहरा झटका लगा है। शिखर धवन के रिप्लेसमेंट के तौर पर पृथ्वी शॉ हैमिल्टन पहुंच गए हैं और नेट सेशन भी अटेंड कर लिया है, लेकिन ओपनिंग जोड़ी में कीवी टीम के खिलाफ अनुभव की कमी साफ नज़र आएगी। रोहित शर्मा टेस्ट टीम के भी ओपनर हैं।