दो दिवसीय दौरे के भ्रमण कार्यक्रम पर रामपुर के बाद मुरादाबाद पहुँची उत्तर प्रदेश राज्यपाल महोदया आनंदी बेन पटेल 
                                                    मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)

 

     दो दिवसीय दौरे के भ्रमण कार्यक्रम पर आयी राज्यपाल महोदया आनंदी बेन पटेल रामपुर के बाद मुरादाबाद पहुँची ।

जहाँ सर्वप्रथम उन्होंने तहसील सदर पहुँच कर समाधान दिवस में भाग लिया और फरियादियों की समस्या का निस्तारण तत्काल किया साथ ही तहसील सदर के प्रांगण में उन्होंने पौधा रोपण भी किया । 

 

(फोटो : मुरादाबाद में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का निरिक्षण करती राज्यपाल महोदया आनंदीबेन पटेल )


     

     इसके बाद राज्यपाल महोदया ने सर्किट हाउस में महिलओं के स्वयँ सहायता समूह द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण कर महिलाओं के कार्य को सराहा । मुरादाबाद के एक दिनी दौरे के निर्धारित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने डिज़ाइनको एक्सपोर्ट फार्म पहुँच कर एक उत्पाद प्रदर्शनी का भी उदघाटन किया साथ ही आर्टीजनों की पेंशन की धनराशि बढ़ाने का आश्वासन भी उन्होंने दिया ।

   दौरे के अंत में राज्यपाल महोदया ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं क्रियाशीलता पुस्तिका का विमोचन भी किया । मुरादाबाद में राज्यपाल महोदया के दौरे के समय प्रशासन ने अपनी सजगता बनाए रखी साथ ही शहर के अंदर से जाने वाले वाहनों का रूट का संचालन बाईपास से हुआ। मुरादाबाद दौरे के बाद राज्यपाल महोदया अपने अगले निर्धारित कार्यक्रम के तहत गजरौला अमरोहा के लिए रवाना हो गई ।