निर्भया केस के दोषियों की फांसी लगातार टलती जा रही है. अपराधी लगातार नए पैंतरे आजमा रहे हैं और फांसी से बचने की कोशिश कर रहे हैं. इन सबके चलते अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने की कोशिश में लगी निर्भया की मां काफी निराश हैं. अब निर्भया केस की जांच में अहम भूमिका निभाने वाली तत्कालीन DCP छाया शर्मा ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
(File Photo - तत्कालीन DCP छाया शर्मा)
छाया शर्मा ने कहा कि मैं यह कह सकती हूं कि निर्भया की मां से किया हुआ वादा मैंने निभाया है. छाया शर्मा अब नेशनल ह्युमन राइट कमिशन (NHRC) में DIG के पद पर तैनात हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि मैंने निर्भया की मां से किया वादा निभाया, यह मैं दावे के साथ कह सकती हूं. इस IPS अधिकारी ने एक पुलिस के तौर पर निर्भया रेप केस में अपनी भूमिका और न्याय को लेकर जानकारी साझा की. उधर, निर्भया केस में दोषियों की फांसी में हो रही देरी पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दी है. फांसी में देरी पर सरकार ने कहा कि वह खुद निर्भया का केस लड़ने को तैयार है. अब दोषियों की फांसी की सजा टालने के खिलाफ रविवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
इससे पहले, निर्भया गैंगरेप और हत्या के दोषी विनय शर्मा की दया याचिका आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दी. गौरतलब यह भी है कि निर्भया केस के चारों दोषियों को आज सुबह 6 बजे फांसी दी जानी थी लेकिन अदालत के आदेश के बाद इसे टाल दिया गया. निर्भया गैंगरेप और हत्या के चार दोषियों को फांसी लगने के लगभग 12 घंटे पहले दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल प्रशासन से इन दोषियों को अगले आदेश तक फांसी नहीं देने को कहा. अदालत ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ जारी मौत के वारंट को निष्पादित नहीं करने का निर्देश दिया.