न तो बजा बैण्ड और न ही आए बाराती - कैसी हुई ये शादी

     उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक प्रेमी को चोरी छिपे प्रेमिका से मिलना बहुत महंगा पड़ा। जब युवक उससे मिलने के गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। बाद में प्रेमिका के घरवालों की सहमति से ग्रामीणों ने मिलकर उसकी उसी युवती से शादी भी करा दी। दोनों ही सजातीय हैं। शादी की रस्में ग्रामीण महिलाओं ने पूरी कीं। आनन-फानन में हुए इस शादी समारोह को देखने भीड़ उमड़ पड़ी। दूल्हे के घरवालों को गणमान्य लोगों ने राजी किया और सात फेरों के बाद दुल्हन भी विदा की गई।



     मामला थाना क्षेत्र के गांव मोंगरा का है। अनिल कुमार पुत्र रामलखन निवासी नगला डहर थाना खैरगढ़ के मोंगरा निवासी ब्रजरानी पुत्री रमेशचंद्र से प्रेम संबंध थे। करीब तीन साल से प्रेमी युगल मिल रहे थे। गुरुवार की दोपहर भी अनिल छिपकर युवती से बात कर रहा था। अचानक कुछ ग्रामीणों को भनक लगी तो उसे पकड़ लिया। पिटाई कर डाली। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। युवती के घरवाले भी पहुंच गए। 


   सजातीय होने के कारण दोनों के बीच शादी की बात चली तो युवक भी तुरंत राजी हो गया। इस पर दूल्हे के घरवालों को बिना सूचना दिए तुरंत मंडप सजाकर सात फेरों की तैयारी शुरू कर दी। युवक के परिजनों को जब तक इसका पता लगता तब तक सारी रस्में पूरी कर दी गईं। न तो बैण्ड बजा और न ही बाराती शामिल हुए। बाद में गणमान्यों के हस्तक्षेप से दूल्हे के घरवालों को राजी किया गया और दुल्हन को दूल्हे के साथ घर से विदा कर दिया गया। 


ग्रामीण महिलाओं ने की रस्में - ग्रामीण महिलाओं को जब पता चला कि शादी हो रही है तो उन्होंने रस्मों में भाग लिया। आनन फानन में जहां दूल्हे को पगड़ी पहनाई तो दुल्हन को कपड़े पहनाए। महिलाएं भी रस्मों के लिए बाजार से खरीदारी कर उसे भेंट करने लाईं। युवती को परिजनों ने उपहार देकर विदा किया। दुल्हन के परिजनों की आंखों में विदाई के दौरान आंसू आ गए।