न्यूजीलैंड ने शनिवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 22 रनों से हरा तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारतीय टीम 48.3 ओवरों में 251 रनों पर ही ढेर हो गई। मेहमान टीम के लिए कुछ हद तक श्रेयस अय्यर ने लड़ाई लड़ी और 57 गेंदोें पर सात चौके तथा एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 55 और नवदीप सैनी ने भी 45 रन बना टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 273 रनों का स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने नाबाद 73, ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 79 और हेनरी निकोलस ने 41 रनों का योगदान दिया। गुप्टिल ने 79 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के जबकि टेलर ने 74 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए। कीवी टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 53 रन बटोरे। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने दो और जडेजा ने एक विकेट हासिल किया।
- बल्लेबाज R B 4S 6S SR
- मार्टिन गप्टिल 79 79 8 3 100 रन आउट (शार्दुल ठाकुर)
- हेनरी निकोल्स 41 59 5 0 69.49 एल बी डब्ल्यू बोल्ड युज़वेंद्र चहल
- टॉम ब्लंडेल 22 25 3 0 88 कॉट नवदीप सैनी बोल्ड शार्दुल ठाकुर
- रॉस टेलर 73 74 6 2 98.64 नाबाद
- टॉम लाथम (W) 7 14 0 0 50 एल बी डब्ल्यू बोल्ड रविंद्र जडेजा
- जेम्स नीशम 3 5 0 0 60 रन आउट (रविंद्र जडेजा)
- कॉलिन डी ग्रैंडहोम 5 8 1 0 62.50 कॉट श्रेयस अय्यर बोल्ड शार्दुल ठाकुर
- मार्क चैपमैन 1 2 0 0 50 कॉट और बोल्ड युज़वेंद्र चहल
- टिम साउदी 3 10 0 0 30 कॉट नवदीप सैनी बोल्ड युज़वेंद्र चहल
- काइल जेमीसन 25 24 1 2 104.16 नाबाद
- गेंदबाज O M R W NB WD ECON
- शार्दुल ठाकुर 10 1 60 2 0 3 6
- जसप्रीत बुमराह 10 0 64 0 0 0 6.40
- नवदीप सैनी 10 0 48 0 0 2 4.80
- युज़वेंद्र चहल 10 0 58 3 0 1 5.80
- रविंद्र जडेजा 10 0 35 1 0 0 3.50
- बल्लेबाज R B 4S 6S SR
- पृथ्वी शॉ 24 19 6 0 126.31 बोल्ड काइल जेमीसन
- मयंक अग्रवाल 3 5 0 0 60 कॉट रॉस टेलर बोल्ड हेमिश बेनेट
- विराट कोहली 15 25 1 0 91.22 कॉट टॉम लाथम बोल्ड हेमिश बेनेट
- के एल राहुल (W) 4 8 0 0 50 बोल्ड कॉलिन डी ग्रैंडहोम
- केदार जाधव 9 27 1 0 33.33 कॉट हेनरी निकोल्स बोल्ड टिम साउदी
- रविंद्र जडेजा 55 73 2 1 75.34 कॉट कॉलिन डी ग्रैंडहोम बोल्ड जेम्स नीशम
- शार्दुल ठाकुर 18 15 3 0 120 बोल्ड कॉलिन डी ग्रैंडहोम
- नवदीप सैनी 45 49 5 2 91.83 बोल्ड काइल जेमीसन
- युज़वेंद्र चहल 10 12 1 0 83.33 रन आउट (जेम्स नीशम)
- जसप्रीत बुमराह 0 1 0 0 0 नाबाद
- गेंदबाज O M R W NB WD ECON
- हेमिश बेनेट 9 0 58 2 0 3 6.44
- टिम साउदी 10 1 41 2 0 1 4.10
- काइल जेमीसन 10 1 42 2 0 0 4.20
- कॉलिन डी ग्रैंडहोम10 1 54 2 0 2 5.40
- जेम्स नीशम9. 3 0 52 1 0 2 5.47