ओडिशा : राज्य सरकार के कर्मचारियों को खुशखबरी - 5% बढ़ा महंगाई भत्ता

     ओडिशा सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। सीएम नवी पटनायक के इस फैसले से राज्य सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों को लाभ होगा। ओडिशा सरकार शुक्रवार को डीए बढ़ाने का फैसला लिया।




     समाचार एजेंसी के अनुसार, आधिकारिक सूत्रों ने कहा एक जनवरी 2020 से लागू इस बढ़ोतरी से साढ़े तीन लाख कर्मचारियों और डेढ़ लाख पेंशनधारकों को लाभ मिलेगा। 


   सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत दस प्रतिशत बकाया राशि देने का भी निर्णय लिया है। सरकार ने पिछले दो वित्त वर्ष के दौरान पेंशनधारकों के सौ प्रतिशत बकाया राशि जारी की है।