राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने लोकसभा में लगभग 100 मिनट तक बोला. इस दौरान पीएम ने CAA, अनुच्छेद-370, सरकार के काम काज पर विस्तार से चर्चा की. पीएम ने कहा कि CAA से भारत के किसी नागरिक पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष वोट बैंक के लिए NPR का विरोध कर रहा है.
- राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन
- वोट बैंक के लिए NPR का विरोध कर रहा विपक्ष-PM
- गांधी आपके लिए ट्रेलर, हमारे लिए जिंदगी-पीएम
- 'हम नई लकीर बनाकर, लीक से हटकर चलें'
- 'डंडे खाने के लिए पीठ मजबूत कर लेंगे'
- CAA से किसी भारतीय नागरिक पर असर नहीं
- वोट बैंक के लिए एनपीआर का विरोध- पीएम मोदी
(Photo - राज्यसभा में गरजे PM मोदी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनगणना और एनपीआर सामान्य गतिविधियां है जो देश में पहले भी होती रही हैं. लेकिन जब वोटबैंक राजनीति की मजबूरी हो, तो खुद एनपीआर को 2010 में लाने वाले, आज लोगों में भ्रम फैला रहे हैं. पीएम ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी इस देश के राष्ट्र निर्माताओं को भी वोटबैंक की राजनीति के कारण भूलने लगे हैं, ये चिंता का विषय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से कहा कि हमारे पास आपके एनपीआर का रिकॉर्ड है. हमलोग 2014 से यहां है. क्या हमने कोई मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि आपके 2010 के एनपीआर के आधार पर किसी को तंग नहीं किया है. पीएम ने कहा कि तत्कालीन गृह मंत्री ने मीडिया से इसे प्रचारित करने को कहा था. पीएम ने कहा कि जब तक आप सत्ता से बाहर हुए करोड़ों लोगों के फोटो स्कैन किये जा चुके थे, बायोमैट्रिक शुरू हो चुका था. हमने आपके एनपीआर का इस्तेमाल गरीबों को सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने के लिए की. लेकिन अपने तुच्छ राजनीतिक मकसद के लिए इसका विरोध कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि हम एनपीआर रिकॉर्ड को 2021 की जनगणना के साथ अपडेट करना चाहते हैं. पीएम ने कहा कि लेकिन क्योंकि अब आप विपक्ष में हैं तो आपके ही द्वारा किया गया एनपीआर आपको बुरा लग रहा है. पीएम ने कहा कि विकास और विभाजन में विपक्ष डंके की चोट पर विभाजन का रास्ता पकड़ता है. इसी के साथ राज्यसभा को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसी के साथ ही राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाया गया धन्यवाद प्रस्ताव राज्यसभा से पास कर दिया गया है.
पड़ोसी देश के अल्पसंख्यकों को लेकर पीड़ा क्यों नहीं- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं पर हमला बोला और कहा कि इन्हें अल्पसंख्यक शब्द से बहुत प्यार है लेकिन ये प्यार इन्हें पड़ोसी देश के अल्पसंख्यकों से क्यों नहीं है. वहां के अल्पसंख्यकों को लेकर उन्हें पीड़ा क्यों नहीं हो रही है. प्रधानमंत्री ने सदन में लाल बहादुर शास्त्री, राम मनोहर लोहिया और बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि इन्होंने पड़ोसी देशों के हिन्दुओं के कल्याण की बात कही थी तो क्या इन्हें भी साम्प्रदायिक कहा जाएगा
शांति की राह पर पूर्वोत्तर- पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि ब्रू जनजाति की समस्याओं को अपने खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि नार्थ ईस्ट अभूतपूर्व शांति के साथ आज भारत की विकास यात्रा का एक अग्रिम भागीदार बना है. उन्होंने कहा कि 40-50 वर्षों से नॉर्थ ईस्ट में हिंसक आंदोलन चलते थे, लेकिन आज वो आंदोलन समाप्त हुए हैं और शांति की राह पर नॉर्थ ईस्ट आगे बढ़ रहा है.
मोदी ने बताया क्या-क्या जम्मू-कश्मीर में हुआ पहली बार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर के गरीब सामान्य वर्ग को आरक्षण का लाभ मिला, पहली बार पहाड़ी भाषी लोगों को आरक्षण का लाभ मिला, पहली बार महिलाओं का ये अधिकार मिला कि वो अगर राज्य के बार विवाह करती हैं तो उनकी संपत्ति का अधिकार छीना नहीं जाएगा. पहली बार जम्मू-कश्मीर में एंटी करप्शन ब्यूरो की स्थापना हुई, पहली बार वहां अलगाववादियों के सत्कार की परंपरा समाप्त हो गई. पहली बार जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस और सेना मिलकर निर्णायक कार्रवाई कर रहे हैं.
पीएम ने कहा कि आतंकवादियों पर सीमापार से हो रही फंडिग पर नियंत्रण आया. पहली बार जम्मू-कश्मीर के पुलिस कर्मियों को वो भत्ते मिल रहे हैं जो अन्य राज्य के पुलिस कर्मियों को मिल रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में पीएम पैकेज समेत अन्य कई योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. पीएम ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 का हटना, आतंक और अलगाव को बढ़ावा देने वालों के लिए ब्लैक डे सिद्ध हो चुका है.
पीएम ने कहा कि आतंकवादियों पर सीमापार से हो रही फंडिग पर नियंत्रण आया. पहली बार जम्मू-कश्मीर के पुलिस कर्मियों को वो भत्ते मिल रहे हैं जो अन्य राज्य के पुलिस कर्मियों को मिल रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में पीएम पैकेज समेत अन्य कई योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. पीएम ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 का हटना, आतंक और अलगाव को बढ़ावा देने वालों के लिए ब्लैक डे सिद्ध हो चुका है.