शिमला में फिर बर्फबारी, नेशनल हाईवे बंद, शहर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम में फंसे लोग


     हिल्स क्वीन शिमला में शनिवार को फिर बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद देर शाम नेशनल हाइवे 05 बंद हो गया। सड़क पर फिसलन बढ़ने से छराबड़ा से शिमला की ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। शिमला शहर की सड़कें भी जाम हो गईं। शनिवार को भी एचआरटीसी के 100 से अधिक रूट फेल रहे। वहीं, ताजा बर्फबारी ने देर शाम शहर के ट्रैफिक को रोक दिया। सर्कुलर रोड समेत सोलन-चंडीगढ़ और एनएच 205 पर घणाहट्टी-मंडी सड़क पर स्किड होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। 


 

     इसके साथ ही संजौली और लक्कड़ बाजार में भी आवाजाही बाधित रही। लोनिवि के मजदूर और ट्रैफिक पुलिस के जवान फंसे वाहनों को निकालने के लिए रेत डालकर फिसलन कम करने के लिए प्रयासरत है। पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल ने कहा कि ट्रैफिक खोलने के लिए रेत बिछाने का काम किया गया, पुलिस जवान जाम खुलवाने के प्रयास कर रहे हैं। 



   मौसम विभाग के पूर्वानुमान के उल्ट  शिमला और आसपास के इलाकों में एकाएक हुई बर्फबारी ने लोगों के होश उड़ा दिए। सुबह के समय शहर में अच्छी धूप खिली थी लेकिन दोपहर डेढ़ बजे धूप के साथ ही बर्फ के फाहे गिरने लगे। इसके बाद करीब आधे घंटे तक तेज ओलावृष्टि हुई। इस दौरान शहर में मकानों की छतें सफेद हो गईं। मौसम के रुख में अचानक आए बदलाव से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी लेकिन वीकेंड पर शिमला आए सैलानियों ने जमकर मौज मस्ती की।



   शाम करीब सवा पांच बजे शहर में जोरदार बर्फबारी शुरू हो गई। नेशनल हाइवे-05 पर कुफरी, छराबड़ा से ढली होते हुए चलौंठी तक सड़क के एक ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि शिमला पुलिस के ढली थाने की पेट्रोलिंग व्हीक्ल तुरंत व्यवस्था बनाने के लिए कुफरी की ओर रवाना हो गईं।


शाम तीन बजे के बाद नहीं भेजीं बसें  - एचआरटीसी ने शनिवार को शाम तीन बजे के बाद ऊपरी शिमला की ओर बसें रवाना नहीं कीं। कुछ बसों को निर्धारित समय से पहले ही रूटों पर रवाना कर दिया गया। शनिवार को एचआरटीसी शिमला मंडल के सौ से अधिक रूट फेल हुए।