टिड्डी प्रभावित किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने उठाया यह कदम

     टिड्डी प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने 6 जिलों को कुल 90 करोड़ 20 लाख रूपए की राशि आवंटित कर दिया है.



     प्रदेश के टिड्डी प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने 6 जिलों को कुल 90 करोड़ 20 लाख रूपए की राशि आवंटित कर दिया है. अब तक 54 हजार 150 किसानों को राहत दी जा चुकी है. टिड्डियों के प्रकोप से प्रभावित प्रदेश के छह जिलों के 54 हजार 150 किसानो को प्रदेश सरकार ने 90 करोड़ 20 लाख की मुआवजा राशि जारी कर दी है. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक प्रदेश के बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालोर और पाली जिले टिड्डियों से प्रभावित हुए हैं.


   टिड्डियों ने सबसे ज्यादा नुकसान जालोर के किसानों की फसलों को पहुंचाया है. सबसे अधिक जालोर के 25 हजार 314 किसान प्रभावित हुए हैं. जालोर जिले के 25 हजार 314 किसानों को 36 करोड 97 लाख की राशि, बाड़मेर में 11 हजार 877 किसानों को 20 करोड़ 47 लाख का मुआवजा आवंटित किया गया है. इसी तरह बीकानेर के 1266 किसानों को 2 करोड 50 लाख की राशि, जैसलमेर के 14 हजार 977 किसानों को 25 करोड 25 लाख की राशि, जोधपुर जिले के 563 किसानों को 82 लाख की राशि, और पाली जिले के 153 किसानों को 17 लाख रूपए की मुआवजा राशि जारी की गई है.


   30 दिसंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टिड्डी प्रभावित जिलों के दौरे के दौरान ही स्पेशल सर्वे करवाने के आदेश दिए थे. सीएम के आदेश के बाद कलेक्टर ने अपने-अपने जिलों में पटवारियों से गिरदावरी करवाई. गिरदावरी के डाटा ऑनलाइन अपडेट होते ही आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग की ओर से मुआवजा राशि किसानों के खातों में जमा करानी शुरू कर दी है.