वोटिंग से पहले कालकाजी मंदिर में पहुंचे मनोज तिवारी - बजरंगबली के दरबार में केजरीवाल

                                                 Delhi Assembly Election 2020 


     मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मंदिर जाकर अपनी-अपनी पार्टी के लिए दुआ मांगी. सीएम केजरीवाल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कालकाजी स्थित हनुमान मंदिर में प्रार्थना की.



     दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी शनिवार (8 फरवरी) को वोट डाले जाएंगे। चुनाव में अपने विजय की कामना के साथ नेता अब मंदिरों में मत्था टेकने पहुंच रहे हैं। वैसे तो परंपरा के तहत वोट डालने से पहले पार्टियों के बड़े नेता मंदिरों में दर्शन करते हैं पर दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मतदान से एक दिन पहले ही देवी-देवताओं के मंदिरों में जाकर हाजिरी लगाई।



   सीएम केजरीवाल बजरंगबली के दरबार में पहुंचे तो मनोज तिवारी ने छतरपुर मंदिर में आद्य कात्यायनी मंदिर और कालकाजी मंदिर में पूजा अर्चना की.  चुनाव प्रचार के दौरान अवैध कॉलोनी, पानी, शाहीन बाग जैसे मुद्दे तो छाए रहे, एक समय हनुमान चालीसा की भी बात खूब होने लगी थी।


   सीएम केजरीवाल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की तो बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कालकाजी मंदिर में प्रार्थना की। दर्शन के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'CP के प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। देश और दिल्ली की तरक्की के लिए प्रार्थना की। भगवान जी ने कहा- अच्छा काम कर रहे हो। इसी तरह लोगों की सेवा करते रहो। फल मुझ पर छोड़ दो। सब अच्छा होगा।'


शराब बांटने वालों पर पुलिस की पैनी नजर - रोहिणी जिले के एडिशनल पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, ‘चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए कई लाख की अवैध शराब पकड़ी गई है। जिले की सीमाओं पर 27 पिकेट लगाई गई हैं। दिन-रात पिकेट का पुलिस को बहुत फायदा मिला है। इसी का नतीजा है कि अभी तक 122 मामले एक्साइज एक्ट में दर्ज किए हैं। इन मामलों में 118 लोग गिरफ्तार हुए। शराब तस्करी में इस्तेमाल होने वाले 15 वाहन जब्त किए जा चुके हैं। 50 हजार से ज्यादा शराब की बोतलें-पव्वे पकड़े गए हैं। यह सब चुनाव में गड़बड़ी की आशंका उत्पन्न कर सकते थे।’

   दिल्ली पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता के मुताबिक, ‘मतदान वाले दिन राष्ट्रीय राजधानी के पड़ोसी राज्यों की पुलिस के समन्वयन से सीमांत क्षेत्रों की विशेष निगरानी होगी। शांति पूर्ण चुनाव के लिए दिल्ली में अलग-अलग स्थानों से अब तक करीब एक लाख लीटर अवैध शराब जब्त की जा चुकी है। जबकि करीब आठ कुंतल नशीली और प्रतिबंधित दवायें जब्त की गई हैं। जब्त अवैध हथियारों की संख्या भी काफी बड़ी है।’