आई-ब्रूफेन से बढ़ सकता है कोविड संक्रमण, पेरासिटामोल का करें इस्तेमाल

  • इब्रूफेन से बढ़ने वाला एंजाइम बढ़ा सकता है कोविड-19 का संक्रमण

  • यदि आपको बुखार हो तो इब्रूफेन नहीं, पेरासिटामोल का करें इस्तेमाल

  • फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री के दावे का विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी किया समर्थन

  • मेडिकल जर्नल में भी छपी रिपोर्ट, डॉक्टर ने लिखी हो दवा तो उनसे लें सलाह


     ऐसे लोग जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण हों, वे आई-ब्रूफेन (IBUPROFEN) ना लें, इसकी जगह पेरासिटामोल (Paracetamol) का इस्तेमाल करें। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री के इस दावे का समर्थन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी किया है। संयुक्त राष्ट्र के इस स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों ने कहा है कि वे इस पर आगे भी निर्देश जारी करेंगे।




     WHO के एक एक्सपर्ट ने कहा, 'यदि खुद दवा ले रहे हों तो हम सलाह देंगे कि पेरासिटामोल का इस्तेमाल करें, आई-ब्रूफेन नहीं।' उन्होंने यह भी कहा कि यदि आई-ब्रूफेन लेने की सलाह डॉक्टर ने दी है तो यह उनपर निर्भर है।


   हाल ही में मेडकिल जर्नल लैंसेट में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, 'एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स जैसे आई-ब्रूफेन से बढ़ने वाला एक एंजाइम कोविड-19 संक्रमण को बढ़ा सकता है।' इसके बाद फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ने भी चेतावनी दी कि कोविड-19 के संभावित मरीज इस दवा का इस्तेमाल ना करें। यह दवा बुखार, दर्द या सूजन में लोग काउंटर से खरीदकर खाते हैं।


   मंत्री ने कहा, 'यदि बुखार हो तो पेराशिटामोल लें।' उन्होंने यह भी कहा कि जो मरीज पहले से एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा ले रहे हों, वे अपने डॉक्टर से सलाह लें।