कोरना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति बन चुकी है। ऐसे में कर्मचारी भविष्य निधि संस्था (EPFO) ने देश के 65 लाख पेंशनधारियों को समय से पेँशन मिले इसके लिए पहल शुरू कर दी है। सोमवार को ईपीएफओ ने अपने कर्मचारियों को आदेश दिया है कि पेँशन पा रहे लोगों को समय से पैसे उनके बैंक खाते में भेजने की व्यवस्था की जाए।
इस मामले में केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन है। ऐसे में पेंशन पा रहे लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर ने 120 से अधिक फील्ड ऑफिसर को 25 मार्च तक पेंशनधारियों और उनको दी जाने वाली पेंशन के मद में खर्च होने वाले पैसों का ब्यौरा तैयार करने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर ने यह भी आदेश जारी किया है कि बैंकों को पेंशन के लिए पैसे पहले ही भेज दिया जाए, जिससे कि पेँशनधारियों को समय पर पैसे मिल सके। आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राज्य के सभी पेंशनधारियों को तीन महीने का एडवांस पेंशन देने की घोषणा की है। इसके अलावा भी उन्होंने राहत पैकेज में की घोषणाएं की हैं।