UP दिलदारनगर के स्थानीय गांव के पश्चिम तरफ जमानियां को जोड़ने वाले मार्ग पर बुधवार की सुबह एक आक्रोशित हाथी ने सड़क किनारे खड़े आटो को सूंड़ से उठाकर खेत में फेंक दिया। इससे आटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग अच्छा था कि चालक कूद कर अपनी जान बचाने में सफल रहा। पुलिस ने महावत और आटो चालक के खिलाफ बातचीत कराकर मामले को रफा-दफा करा दिया।
दिलदारनगर निवासी मोनू (28) अपना आटो लेकर गांव के पश्चिम तरफ जमानियां को जोड़ने वाले मार्ग पर सुबह करीब नौ बजे खड़ा था। वह आटो में ही बैठा था कि इसी बीच उधर से एक-एक कर तीन हाथी गुजर रहे थे। एक हाथी आटो की तरफ जैसे ही बढ़ा, चालक कूद गया। इससे वह मामूली रूप से घायल हो गया। अभी वह कुछ समझ पाता कि हाथी ने सूंड़ में आटो को जकड़ लिया और उठाकर बगल में स्थित गेहूं के खेत में फेंक दिया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
हाथी और किसी को नुकसान न पहुंचाए, इस आशंका से लोग इधर-उधर भाग खड़े हुए। आटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। आटो चालक ने महावत को रोक लिया। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। बातचीत कर मामले को शांत कराया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि मंगलवार को मऊ के चिरैयाकोट से दिलदारनगर में बूढ़वा मंगल के कार्यक्रम में आई थी। लौटते समय आक्रोशित हाथी से आटो को उठाकर फेंक किया। आटो चालक और महावत के बीच वार्ता कराकर मामले को रफा-दफा करा दिया गया।