- सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीजों को स्वाइन फ्लू, मलेरिया और एचआईवी की दवा दी जिससे 4 पॉजिटिव मरीजों में से 3 संक्रमण मुक्त
- फॉर्मूला के लिए कर्नाटक, बिहार, दिल्ली, गुजरात, मुंबई और आंधप्रदेश के डॉक्टरों ने एसएमएस हाॅस्पिटल से संपर्क किया है
पूरी दुनिया में काेराेना का कहर जारी है। दावा किया जा रहा है कि काेराेनावायरस का वैक्सीन तैयार करने में एक साल लगेगा, लेकिन राजस्थान ने काेराेना काे हराकर सभी काे चाैंका दिया है। यहां सवाईमानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने स्वाइन फ्लू, मलेरिया और एचआईवी की दवा देकर काेराेना से पीड़ित तीन मरीजाें काे ठीक कर दिया है। वहीं, जयपुर निवासी 24 वर्षीय एक मरीज का इलाज जारी है।
एसीएस हैल्थ रोहित कुमार सिंह ने बताया कि एसएमएस के डाॅक्टर्स ने कोरोना पॉजिटिव इटली निवासी महिला को लोपिनाविर 200एमजी/रिटोनाविर 50एमजी का डोज दिन में दो बार दिया। इस कॉम्बिनेशन से आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) भी संतुष्ट था। इसके अलावा इटली के ही 69 वर्षीय और जयपुर के आदर्श नगर निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग को स्वाइन फ्लू में दी जाने वाली ओस्लेटामिविर और मलेरिया में इस्तेमाल होने वाली दवा क्लोरोक्वीन दी। इन दवाओं के कॉम्बिनेशन का ही परिणाम रहा कि तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दवा का कॉम्बिनेशन जानने के लिए कर्नाटक, बिहार, दिल्ली, गुजरात, मुंबई और आंधप्रदेश के डॉक्टरों ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क किया ।