ईरान से एयरलिफ्ट किए गए 10 और भारतीय पॉजिटिव, राज्य में अब तक 93 संक्रमित; झुंझुनू में घूम रहे युवकों को क्वारैंटाइन सेंटर में सफाई की सजा

     राजस्थान में तमाम कोशिशों के बाद भी संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं। यहां मंगलवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 10 जोधपुर के जबकि चार अन्य झुंझुनू, अजमेर, डूंगरपुर और जयपुर का है। जोधपुर में ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए 10 और भारतीयों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले सोमवार को भी ईरान से आए सात लोग संक्रमित मिले थे। केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के चलते ईरान से फंसे 1036 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया था। इन सभी को जोधपुर और जैसलमेर में बनाए गए सेना के वेलनेस सेंटर में रखा गया है। अब तक इनमें 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।  


(Photo - अजमेर में पॉजिटिव युवक किससे मिला, इसके लिए दुकानों में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं)



     वहीं, दुबई से झुंझुनू लौटा एक 44 साल का व्यक्ति, अजमेर में पंजाब से लौटे युवक की 17 साल की बहन, डूंगरपुर में संक्रमित मिले युवक के 65 साल के पिता और जयपुर में 60 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट भी। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 93 पहुंच गई है। वहीं, संक्रमण के चलते दो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।


बाहर घूम रहे थे, 3 दिन क्वारैंटाइन वार्ड में सफाई करेंगे - झुंझुनू के नवलगढ़ में लॉकडाउन में दो युवकों को बेवजह बाहर निकलना भारी पड़ गया। यह दोनों अब तीन दिन तक शहर के क्वारैंटाइन वार्ड में दो घंटे सफाई करेंगे। इन दोनों युवकों को पुलिस ने बेवजह घर के बाहर घूमते पकड़ा था और मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था। इसके बाद दोनों को 3 दिन तक क्वारैंटाइन वार्ड में सफाई करने के आदेश मिला।


सख्त निर्देंश हैं, कोई भी घर के बाहर न निकले: राज्य सरकार - राज्य सरकार ने कहा कि केंद्र सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी घर के बाहर न निकलें। जो मजदूर अपने-अपने घर जा रहे हैं या अन्य जिलों में जा रहे हैं, उनको रोका जाए। जो लोग सड़क पर निकलेंगे, उन्हें अलग-अलग कैंप में रखा जाएगा। जहां वे 14 दिन रहेंगे। इसमें से कुछ लोग वापस जाने के लिए कह रहे हैं, जो अब संभव नहीं है। अब हम लोगों का मूवमेंट नहीं कर सकते। अब अगर आप अपने घर से निकलकर कहीं जाने की कोशिश करेंगे तो कहीं के नहीं रहेंगे। अगर अपना स्थान छोड़ा तो 14 दिन कैंप में रहना पड़ेगा।