हवाई किराये पर कोरोना का असर, कीमतें गिरीं पर सुरक्षा की गारंटी नहीं

     कोरोनावायरस (कोविड-19, डब्लूएचओ द्वारा दिया गया नाम) चीन के अलावा दुनिया के अन्य देशों में तेजी से फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) द्वारा एक मार्च तक दिए गए आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना के 87,137 मामले सामने आए हैं। वहीं, 7,619 मामले चीन के बाहर सामने आए हैं, जिनमें ईरान और ईटली जैसे देशों में सामने आए मामले भी शामिल हैं। अकेले एक मार्च को ही चीन के बाहर 1,160 नए मामलों की पुष्टि हुई। 



     जहां स्टॉक मार्केट कोरोनावारयस के कारण परेशानी की मार झेल रहा है, वहीं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वायरस हवाई उद्योग पर भी प्रभाव डाल रहा है। दुनिया के कई शहरों के लिए उड़ानों की कीमतों में पिछले साल के मुकाबले कमी आई है। ऑनलाइन यात्रा पोर्टल Ixigo.com के डाटा के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय रूटों पर विमानों किराए में 32 से 35 फीसदी की कमी देखने को मिली है।  अंतरराष्ट्रीय रूटों पर विमानों के किराए में कमी पर Ixigo.com के सह-संस्थापक आलोक बायपेयी ने कहा कि इसके पीछे का मुख्य कारण कोरोनावारयस के प्रकोप के चलते दुनियाभर की सरकारों द्वारा नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी करना है। 


विमान किराये में हो रही है इतने रुपये तक कमी - मार्च 2019 में दिल्ली से रोम के बीच एक तरफ के विमान किराये की कीमत 32,371 रुपये थी, जो अब घटकर 26,345 हो गई है। किराये में यह गिरावट लगभग 19 फीसदी है। मुंबई-सिंगापुर हवाई किरायों में भी कमी देखने को मिली है। पिछले साल मार्च में जहां एक व्यक्ति को मुंबई से सिंगापुर जाने के लिए 26,000 रुपये हवाई किराए के तौर पर चुकाने पड़ते थे, वहीं अब यह घटकर 8,727 रुपये हो गया है। मुंबई-सिंगापुर विमान किराए में 66 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। 



   ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म 'क्लियरट्रिप' की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालू रामचंद्रन ने कहा कि विमान किराये घटते-बढ़ते रहते है और यह मांग पर निर्भर करते है। आमतौर पर किराये में गिरावट तब होती है जब मांग कम हो जाती है और अगर मांग बढ़ जाती है तो किराए में बढ़ोतरी होती है। इस प्रकार, हम कह सकते हैं कि कई देशों द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण ग्राहकों की मांग में कमी हुई है। उन्होंने कहा कि कई संगठनों द्वारा यात्रा प्रतिबंधों के कारण कॉर्पोरेट यात्रा में भी कमी हुई है। साथ ही ग्राहकों में भी कोरोना का डर है इसलिए वह भी यात्रा करने से बच रहे हैं। 
   

   अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए मांग में कमी आई है। खासतौर पर उन देशों में जो चीन के निकट स्थित हैं। रामचंद्रन ने कहा कि कोरोनावायरस के सामने आने के बाद से चीन और अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में हवाई बुकिंग में 30 से 60 फीसदी की कमी आई है। Ixigo.com के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली और दुबई के बीच किराए में पिछले साल के समान समय की तुलना में लगभग 53 फीसदी की कमी आई है।