जिन युवाओं को अपनी स्किन से प्यार है वे जोश में होश नहीं खोते... यानी यह सही है कि होली के फेस्ट में हॉट दिखना है लेकिन हमारी स्किन का खयाल भी तो हमें ही रखना है। इसलिए हाल-फिलहाल के दिनों में Skin Care से जुड़े ये 4 काम नहीं करने हैं। ताकि Holi 2020 हैपी यादें छोड़ जाए...
होलिका दहन और दुल्हैंडी या धुलंडी के दिन भूल से भी आपको अपनी स्किन केयर से जुड़े चार काम नहीं करने हैं। यह बात लड़कों और लड़कियों दोनों पर लागू होती है। क्योंकि स्किन डैमेज, रैशेज और एलर्जी का खतरा तो दोनों की ही स्किन को होता है। आइए जानते हैं कि होली के दो दिनों में आपको कौन-से काम नहीं करने हैं...
स्किन को डैमेज से बचाना है - अगर आप अपनी स्किन को डैमेज से बचाना चाहते हैं तो अपने दिमाग से आज-कल में वैक्स कराने का आइडिया निकाल दें। क्योंकि इन दो दिन भले ही आपको ब्यूटी पार्लर और सलून में भीड़ कम मिले या तुरंत ही बुकिंग मिल जाए लेकिन इन दोनों दिन वैक्स कराने के बाद आपको अगर किसी ने रंग लगा दिया तो आपकी स्किन को कहीं अधिक खतरा हो सकता है। क्योंकि वैक्स के बाद हमारे स्किन पोर्स की प्रोटैक्शन लेयर कम हो जाती है और ओपन पोर्स के जरिए कैमिकल कलर स्किन में आसानी से जा सकते हैं। जो एलर्जी या इचिंग जैसी स्किन डिजीज का कारण बन सकते हैं।
ब्लीच को भूल जाना है - आपको बड़ी होली, छोटी होली और होली के एक-दो दिन बाद तक चेहरे पर ब्लीच का उपयोग नहीं करना है। खासतौर पर उस स्थिति में जब आपके चेहरे पर लगा कैमिकल रंग पूरी तरह छूटा ना हो। अगर आप रंग खेलने से पहले स्किन पर ब्लीच का इस्तेमाल कर लेते हैं तो आपको कैमिकल कलर्स से एलर्जी होने का खतरा बढ़ सकता है। क्योंकि ज्यादातर ब्लीच भी कैमिकल बेस्ड ही होती हैं।
अभी के लिए टाल दें फेशियल - कितना भी जरूरी फंक्शन और इवेंट हो अगर आपको अपनी स्किन का खयाल रखना है तो इन दो दिनों में आप फेशियल बिल्कुल ना कराएं। एक तो होली खेलने के बाद आपका फेशियल खराब हो जाएगा। दूसरे फेशियल कराने के बाद कलर खेलने से आपके चेहरे और गर्दन पर रैशेज भी हो सकते हैं। ऐसा फेशियल के बाद स्किन सॉफ्ट होने का कारण हो सकता है।
थ्रेडिंग कुछ दिन बाद कराएंगे - थ्रेडिंग तो बस मुश्किल से 10 मिनट का काम होती है। लेकिन फिर भी आपको इन दो दिनों में ये 10 मिनट भी इंवेस्ट नहीं करने हैं। और हां अगर आप कलर्स की बेहद शौकीन हैं और जमकर हुडदंग मचानेवालों में शामिल हैं तो होली के बाद जब तक आपके चेहरे का रंग पूरी तरह नहीं उतरेगा आप थ्रेडिंग ना कराएं। क्योंकि थ्रेड हेयर में स्किन के ऊपर जमा रंग आपकी स्किन पर छोटे-छोटे दानों या एलर्जी की वजह बन सकता है।